• कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जीसीए- जीजीसीए में कुल 4336 सीटें
एसपीसी-जीसीए में यूजी प्रथम सेमेस्टर में 2760 सीट, पहले दिन 85 आवेदन मिले
अजमेर प्रदेश के राजकीय कॉलेजों में सत्र 2024-25 5 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष (सेमेस्टर-1) में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। अजमेर शहर के एसपीसी जीसीए और जीजीसीए में अलग-अलग संकायों की कुल 4336 सीटों पर प्रवेश होना है। पहले दिन एसपीसी जीसीए में पहले दिन शाम पांच बजे तक 85 आवेदन ही आए।
जीजीसीए में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाली छात्राओं की तादाद 26 ही रही है। पुष्कर और नांद कॉलेज में पहले दिन एक भी प्रवेश आवेदन नहीं आया। इस बार एनईपी 2020 के तहत सेमेस्टर प्रणाली से एडमिशन दिए जाएंगे। पहले सेमेस्टर के लिए लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसपीसी जीसीए में कुल 2760 सीटें हैं। जबकि जीजीसीए में 1376 सीटें हैं। राजकीय कॉलेज पुष्कर में 100 और राजकीय कॉलेज नांद में 160 सीटें हैं। पुष्कर और नांद में केवल आर्ट संकाय ही संचालित हैं। साइंस और कॉमर्स के लिए अजमेर के कॉलेजों में ही आवेदन करना होगा।
इन कॉलेजों में सीट, पहले दिन प्रवेश की स्थिति
सीटें भरने की चुनौती: करीब 10 साल से बीकॉम की सीट्स सभी कॉलेजों में रिक्त ही रही हैं। नए कॉलेजों के खुलने और हर साल 20 प्रतिशत सीटों की बढ़ोतरी होने से सीटों को भरना बड़ी चुनौती साबित होता रहा है। इस बार भी यह चुनौती रहेगी। इससे निपटने लिए छोटे कॉलेज सोशल मीडिया पर प्रवेश के लिए प्रचार प्रसार भी करने लगे हैं।
Post a Comment