परीक्षाओं का दौर • प्रदेश के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी अजमेर परीक्षा देने आएंगे
इस माह अजमेर में 5 बड़ी परीक्षाएं, शुरुआत 9 को पीटीईटी से, सभी में 40 हजार अभ्यर्थी बैठेंगे
अजमेर में इस माह में पीटीईटी सहित 5 विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के आयोजन होंगे। इनमें करीब 40 हजार अभ्यर्थी बैठेंगे। ये अभ्यर्थी प्रदेश के विभिन्न जिलों से परीक्षा देने आएंगे। लंबे समय बाद ऐसा हो रहा है कि आरपीएससी व यूपीएससी के अलावा वीएमओ और एनसीईआरटी की परीक्षाएं होने जा रही हैं। इन परीक्षाओं के लिए जिला प्रशासन के साथ ही अलग-अलग एजेंसियां तैयारी कर रही हैं। अजमेर में होने वाली परीक्षाओं की शुरुआत वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए पीटीईटी 2024 के आयोजन से होने जा रही है। जिले में एसपीसीजीसीए इस परीक्षा को आयोजित करा रहा है। परीक्षा के मुख्य समन्वयक डॉ. मनोज बहरवाल हैं। उन्होंने बताया कि शहर में 38 केंद्रों पर पीटीईटी होगी। इन पर 15500 से अधिक अभ्यर्थी बैठेंगे। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक इस परीक्षा का आयोजन होगा।
- 9 जून को पीटीईटी 35 सेंटर, 15500 अभ्यर्थी
- 16 जून को सीईई 5 हजार से अधिक अभ्यर्थी
- 16 जून को यूपीएससी प्री लिम्स 2024, 4 हजार से अधिक अभ्यर्थी
- 19 जून को खोज एवं उत्खनन अधिकारी, संग्रहाध्यक्ष प्रतियोगी परीक्षा-2023
16 को यूपीएससी की सिविल सेवा प्री लिम्स और सीईई होगी
16 जून को शहर में दो परीक्षाएं एक साथ होंगी। पहली परीक्षा यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन होगा। इसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। शहर में 11 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी। इसमें 4 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे। दो पारियों में ली जाएगी। पहली पारी का समय सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा। दूसरी पारी का समय दोपहर 2:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक रहेगा। माना जा रहा है कि इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड आजकल में जारी किए जा सकते हैं। इसी दिन दूसरी परीक्षा बीएड कोर्सेज में एडमिशन के लिए एनसीईआरटी की ओर से आयोजित की जाएगी। रीजनल कॉलेज अजमेर सहित देश के पांच रीजनल कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड व चार वर्षीय बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम यानी सीईई का आयोजन होगा। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भराए जा चुके हैं। शहर में दो परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी। इसके लिए रीजनल कॉलेज तैयारी कर रहा है। यह परीक्षा रीजनल कॉलेज भुवनेश्वर आयोजित कर रहा है। रीजनल कॉलेज अजमेर के सूत्रों के मुताबिक जल्द ही सीईई के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जा सकेंगे।
आरपीएससी की दो परीक्षाएं 19 को, प्री लिम्स की वजह से आगे बढ़ीं
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पुरातत्त्व एवं संग्रहालय विभाग के लिए खोज एवं उत्खनन अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 एवं संग्रहाध्यक्ष प्रतियोगी परीक्षा-2023 का आयोजन 19 जून 2024 को किया जाएगा। आयोग सचिव ने बताया कि पूर्व में दोनों परीक्षाओं का आयोजन 16 जून 2024 को किया जाना निर्धारित था, लेकिन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवाएं (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 की अब 16 जून को यह परीक्षा ली जा रही है। इसे देखते हुए आयोग ने तिथि बढ़ाई। पूर्व में यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 26 मई 2024 को होने वाली थी। इन परीक्षाओं की तैयारी जिला प्रशासन कर रहा है। दोनों ही परीक्षाओं में करीब 14 हजार अभ्यर्थियों के आने की संभावना है।
إرسال تعليق